इंदौर.
अहमदाबाद प्रथम, भोपाल दूसरे पर व लखनऊ तीसरे नम्बर पर आया. इंदौर की बदहाल सड़के, गन्दे सुलभ कॉम्लेक्स, चारो और गंदगी की भरमार, होने के बाद भी इंदौर की चर्चा होती रही. हर बार की तरहा इस बार भी इंदौर का नाम गूंजता रहा, मगर अहमदाबाद ने बाजी मार ली. इंदौर की कई कमियां रही, मगर नंबर वन के चक्कर में जनता की सारी तकलीफें भूल बैठे और कागजों पर दौड़ती रही इंदौर विकास की नाव.
केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसमें भोपाल ने देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है. भोपाल पिछले साल 5वें स्थान पर था वहीं, अहमदाबाद ने सभी शहरों को पीछे छोड़ते हुए पहला और लखनऊ ने 44वें पायदान से छलांग लगाकर तीसरा स्थान पाया है.
भोपाल नगर निगम को राष्ट्रपति भवन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मिल चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली में टॉप शहरों को अवॉर्ड देंगी. आधिकारिक घोषणा वहीं होगी. इधर, दूसरा स्थान आने पर भोपाल नगर निगम भले ही अपनी पीठ थपथपा रहा हो, लेकिन सच यह है कि इस बार हमारा मुकाबला सबसे साफ शहरों से था भी नहीं.
पिछले साल (2024) ही स्वच्छ सुपर लीग नाम की नई श्रेणी जोड़ी गई थी. इसमें दो साल से टॉप-3 में आने वाले शहरों को लिया गया था, लेकिन एक दिन पहले ही इसमें बदलाव कर अवधि 3 साल कर दी गई. पिछली बार लीग में सिर्फ 12 शहर थे, अब 15 हो गए हैं.
इंदौर लगातार सात बार देश का नंबर-1 स्वच्छ शहर बन चुका है, लेकिन इस बार सूरत और नवी मुंबई के साथ रैंकिंग से बाहर रहेगा, क्योंकि स्वच्छता सुपर लीग में शामिल शहरों की रैंकिंग नहीं की जाती.
लीग में वही शहर शामिल होते हैं, जो पिछले तीन वर्षों में टॉप-3 में रहे हैं। भले ही स्वच्छता में स्वच्छ सुपर लीग अलग श्रेणी बना दी गई है, लेकिन देश के सभी शहरों को सफाई व्यवस्था के आधार पर 12500 में से अंक दिए जाएंगे.
स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में मध्य प्रदेश के 8 शहरों को चयनित किया गया है. स्वच्छ भारत मिशन शहरी मध्य प्रदेश के मिशन संचालक डा. परीक्षित झाड़े ने बताया कि प्रदेश के आठ शहरों को इस राष्ट्रीय आयोजन में सम्म्मानित जाएगा. इसमें सुपर लोग श्रेणी में इंदौर, उज्जैन और सुचनी हैं. वहीं, राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त करने वाले शहरों में भोपाल, देवास और शाहगंज शामिल हैं. इसके अलावा केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा जबलपुर और ग्वालियर को उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया जाएगा.