ओरछा.
निवाड़ी जिले में स्थित धार्मिक नगरी ओरछा में श्री राम राजा मंदिर के बाहर एक युवती के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस युवती पर कार्यवाही की मांग की है.
लोगों का कहना है कि युवती के द्वारा मंदिर के बाहर भोजपुरी गाने पर अश्लील डांस करने से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जो कृत्य युवती के द्वारा किया गया है. उस पर कार्रवाई की जाना चाहिए, नहीं तो अन्य युवक युवती भी मंदिर के बाहर इस तरह का दुस्साहस कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करेंगे.
युवती के द्वारा मंदिर के बाहर अश्लील डांस का वीडियो शूट करने के बाद इसको इंस्टाग्राम पर डाल कर वायरल कर दिया है, मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद पुलिस युवती पर कार्यवाही की बात कर रही है।