skumawat
आमेट.
एक गौभक्त परिवार द्वारा अपनी पुत्री के विवाह के बाद रविवार 15 सितंबर 2024 को आगरिया की श्री पंचमुखी हनुमान नन्दी गौशाला में ही गौ संत आशीर्वाद समारोह के तहत अपनी पुत्री के विवाह कार्यकम के तहत वरवधु आशीर्वाद समारोह में आई भेंट, नुत, खोल की समस्त राशि को गौशाला में गौमाताओं व नन्दी भगवान की सेवा में समर्पित कर एक मिसाल कायम की है. साथ ही पूरा समारोह गौमय हुआ.
वर वधू संतो ओर गौभक्तों ने गौमाता का पूजन कर, गौ आरती की, गौमाता को 251 किलो लापसी का भोग लगाया, वर-वधू ने अपना तुला दान कराया, पूरा प्रसाद गौमाता के दूध, दही, धी से बनाया गया, गौवर्ती प्रसाद साथ ही गौमाता के लिए गौ ग्रास का अलग काउंटर लगाया गया. वर वधू का बेल गाड़ी में आगमन हुआ. वर-वधू को संतो ने अपना आशीर्वाद दिया.
संतो, गौमाता ओर गौभक्तों के पावन सानिध्य में वर-वधू के वरमाला का आयोजन हुआ. पूरा कार्यक्रम गौमाता ओर संतो के पावन सानिध्य में आयोजित हुआ. गौशाला के अध्यक्ष महामंडलेश्वर संत सीताराम दास की प्रेरणा से राजस्थान गौसेवा समिति राजसमन्द शाखा के जिलाध्यक्ष जेठु सिह राजपुरोहित केसोडियो का वास जिला फलोदी निवासी की पुत्री सुमित्रा सिह का विवाह ओम सिह चावण्डिया के पुत्र अरुण सिह के साथ 22 नवम्बर 2024 को हुए विवाह के पश्चात होने वाले वरवधू आशीर्वाद समारोह को गौ आशीर्वाद सेवा के रूप में मनाने का निश्चय किया.
इसी निश्चय के बार रविवार 15 दिसम्बर 2024 को आगरिया की श्री पंचमुखी हनुमान नन्दी गौशाला में भव्य कार्यक्रम आयोजत किया गया. उसके बाद आशीर्वाद समारोह में आई भेंट, नुत, खोल के 1लाख, 55 हजार, 101 रुपये को गौमाताओं, नन्दी बेलो की सेवा में समर्पित कर दिया गया. इस गौ आशीर्वाद समारोह में पशुपति नाथ आडावाला आश्रम संत हरिदास, सालारिया उज्जैन आश्रम के बाल मुकुंदाचार्य, पंचमुखी आश्रम पुजारी गणेशदास, तहसीलदार देवीलाल गर्ग, महेंद्र कोठारी, मनोज पारीक, फतेहलाल सामसुखा, हरिशंकर विभाग प्रचारक राजसमन्द, हरिसिंह राजपुरोहित नाथद्वारा, कोशल गौड़, शेर सिह चूंडावत देवगढ़, ललित टेलर भीम, नन्द किशोर साहू गंगापुर, दरबार सिंह राव, नंद लाल पालीवाल साथ ही इस गौ आशीर्वाद समारोह में गौसेवा समिति, स्थानीय गौशाला के पदाधिकारी, राजसमंद लोक सभा क्षेत्र के गौभक्त, राजस्थान के आध्यत्मिक व धार्मिक क्षेत्र संत समाज, राजसमन्द में संचालित समस्त गौशाला के प्रतिनिधि, जनप्रतिधियों, पत्रकारिता क्षेत्र एवम गौभक्त भामाशाहों ने भाग लिया. कार्यक्रम के बाद स्वरूचि भोजन की व्यवस्था की गई.
M. Ajnabee, Kishan paliwal