एप डाउनलोड करें

पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन : पेयजल समस्या संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु मोबाईल नंबर जारी

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Fri, 05 Apr 2024 07:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भिण्ड.

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भिण्ड द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आगामी ग्रीष्मकाल में हैण्डपंप संधारण, पेयजल समस्या के तुरंत निराकरण एवं पेयजल व्यवस्था सुचारु बनाए रखने हेतु प्राप्त शिकायतों, समस्याओं का निराकरण करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में विकासखण्ड स्तर पर पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया है। 

जिसमें विकासखण्ड भिण्ड में श्री के.एन. शर्मा (सहायक यंत्री) मो.नं. 6263632215, विकासखण्ड अटेर में श्री सुधाकर मिश्रा (उपयंत्री) मो.नं. 9009032411, विकासखण्ड मेहगांव में श्री जी.एस. भदौरिया (सहायक यंत्री) मो.नं. 9826333572, श्री पवन कुमार (उपयंत्री ) मो.नं. 7509093702 विकासखण्ड गोहद में श्री डी.एन. जाटव (सहायक यंत्री) मो.नं. 9826447723, श्री कपिल कुमार कुशवाह (उपयंत्री) मो.नं. 9977024451 विकासखण्ड लहार में श्री बी.के. सगर (सहायक यंत्री) मो.नं. 7987451075, श्री दीपक शाक्य (उपयंत्री) 9098545091, विकासखण्ड रौन में श्री भारतभूषण याज्ञिक (उपयंत्री) मो.नं. 7987211206 हैण्डपंप एवं पेयजल समस्या से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु सम्पर्क करें।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next