एप डाउनलोड करें

प्रसिद्व भादवामाता : 28 नवंबर को श्री मारू औदिच्य ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

मध्य प्रदेश Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sat, 26 Nov 2022 08:29 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नीमच : मध्य प्रदेश के नीमच जिला मुख्यालय से 15 किमी दुर मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से प्रसिद्व भादवामाता में दिनांक 28 नवंबर 2022 सोमवार को श्री मारू औदिच्य ब्राह्मण समाज का पांचवा सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा हैं. जिसमें सामुहिक विवाह सम्मेलन में 17 जोडे परिणय सुत्र मे बंधेगे. सम्मेलन को लेकर आयोजन समिति द्वारा सभी तैयारीयां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं. 

उक्त यह जानकारी पालीवाल वाणी को मारू औदिच्य ब्राह्मण समाज धर्मशाला भादवामाता के अध्यक्ष श्री रघुवीर शर्मा ने दी. श्री शर्मा ने आगे बताया कि समाज का यह पांचवा सामुहिक विवाह सम्मेलन भादवामाता में समाज की धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा हैं. इस आयोजन में समाज के समस्त परिजनों को विशेष सहयोग मिला. आयोजन को लेकर समिति द्वारा सम्मेलन की लगभग सभी तैयारीयां पूर्ण की जा चुकी हैं. सम्मेलन में समाज के 17 नवयुगल हिंदु रिति रिवाज के साथ नए जीवन की शुरूआत करने के लिए परिणय सुत्र में बंधेगे. सम्मेलन दिनांक 28 नवंबर 2022 सोमवार को समाज की धर्मशाला में सुबह 6.45 बजे गणपति स्थापना के साथ विवाह की रस्में शुरू होगी और दोपहर 12.30 बजे पाणिग्रहण संस्कार वैदिक रीति रिवाज से श्री श्री राजराजेश्वरी वेद पाठशाला भादवा माता के आचार्यों के द्वारा संपन्न कराया जाएगा. इस आयोजन में विभिन्न शहरों में निवासरत् समाजबंधुओं के पहुंचने की संभावना हैं. आयोजन को लेकर समाजबंधुओं का अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next