एप डाउनलोड करें

डीजे वाले बाबू ने बजाया ऐसा गाना की बारात के साथ साथ दूल्हा दुल्हन की पहुंच गए थाने

मध्य प्रदेश Published by: PALIWALWANI Updated Thu, 17 Apr 2025 08:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बारातियों की मस्ती भारी पड़ गई. डीजे की तेज आवाज और बारातियों की इस मस्ती ने उन्हें सीधे थाने पहुंचा दिया.मिनटों में शादी का मजा ही पूरा किरकिरा हो गया. इतना ही नहीं दूल्हा और दूल्हन को भी थाने में बैठा दिया. थाने में बारात को देखकर आस-पास के लोग भी हैरान रह गए. देखते ही देखते थाने के पास भीड़ इकट्ठा हो गई. अब शादियों का सीजन चल रहा है. बारात और बाराती अब फुल मस्ती में है.इस बीच थाने में पूरी बारात को देखकर लोगों को दिल में भी कई सवाल उठने लगे. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई के बाद बाराज को रवाना जरूर कर दिया.

ग्वालियर में पुलिस ने तेज आवाज में बज रहे DJ को जब्त कर लिया. इसके बाद दूल्हा दुल्हन और बाराती भी थाने पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने चालान करने के बाद ही DJ को छोड़ा. दरअसल हरिओम नाम का दूल्हा थाटीपुर इलाके से दुल्हन को विदा कर घर आ रहा था. दूल्हा और बाराती मॉडिफाई तेज साउंड वाला DJ बजा रहे थे. जब यह जलसा थाटीपुर थाने के सामने से गुजर रहा था तब पुलिस ने संचालक को DJ बंद करने के लिए कहा, लेकिन बारातियों ने नाचगान बंद नहीं किया. पुलिस ने DJ को जब्त कर थाने पहुंचा दिया. DJ जब्त हुआ तो दूल्हा, दुल्हन और बाराती भी थाने पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के बाद DJ को छोड़ा.

दूल्हा-दुल्हन पहुंच गए थाने 

दरअसल, ग्वालियर जिले के मोहनपुर इलाके के रहने वाले हरिओम सोमवार की रात बारात लेकर शहर के थाटीपुर इलाके के हरनामपुरा बजरिया में अपनी दुल्हन को लेने पहुंचे थे. रातभर काफी धूमधाम के साथ शादी हुई. बारातियों ने जमकर मस्ती की. फिर सुबह दुल्हन की विदाई होनी थी. बारात में आए लोगों ने डीजे के साथ दुल्हन की विदाई शुरू की. दुल्हन अपने डोली में थी. इस दौरान बाराती तेज आवाज के साथ डीजे बजा रहे थे. जैसे ही बारात थाटीपुर इलाके में पहुंची तो पुलिस की उन पर नजर पड़ी. पुलिस ने तेज आवाज में बज रही डीजे को बंद करने की काफी समझाइश दी, लेकिन बारातियों को कोई फर्क नहीं पड़ा. जब बारातियों ने बात नहीं मानी तो पुलिस ने भी सभी तो थाने में बैठा दिया. इसके साथ ही डीजे भी जब्त कर दिया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next