एप डाउनलोड करें

आध्यात्मिक गुरु देवप्रभाकर शास्त्री ‘‘दद्दा जी’’ का देवलोकगमन

मध्य प्रदेश Published by: Sunil paliwal-Anil bagora Updated Mon, 18 May 2020 01:12 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्यप्रदेश। देश की कईं नामी हस्तियों के आध्यात्मिक गुरु और गृहस्थ संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री ‘‘दद्दा जी’ का देवलोकगमन हो गया है। दद्दा शिष्य मंडल के आधिकारिक मीडिया प्रभारी श्री संजीव श्रीवास्तव ने पालीवाल वाणी को बताया कि कल दिनांक 17 मई 2020 रविवार को रात 8 बजकर 27 मिनट पर अंतिम सांस ली। पूर्व मंत्री श्री संजय पाठक ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। ‘‘दद्दा जी’ को लीवर और किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। उन्होंने कटनी, मध्यप्रदेश स्थित आश्रम में अंतिम सांस ली। ‘‘दद्दा जी’ के निधन से उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। ‘‘दद्दा जी’ पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। डॉक्टरों के जवाब देने के बाद उन्हें बीते शनिवार को मध्यप्रदेश के कटनी स्थित आश्रम में लाया गया था। उनका हालचाल लेने के लिए मध्यप्रदेश के नेताओं सहित उनके चाहने वाले दद्दा धाम पहुंचे थे। आपको बता दें कि संत दद्दा जी के शिष्यों में नामचीन हस्तियां शामिल हैं। राजनीतिज्ञों से लेकर फिल्मी कलाकार तक उनके शिष्य हैं। मशहूर अभिनेता श्री आशुतोष राणा और श्री राजपाल यादव ‘‘दद्दा जी’ के प्रमुख शिष्य रहे हैं। राजनीति में मध्यप्रदेश के वर्तमान सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान और श्री कैलाश विजयवर्गीय सहित प्रमुख हस्तियां ‘‘दद्दा जी’ के शिष्य रहे हैं। आध्यात्मिक गुरु और गृहस्थ संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री ‘‘दद्दा जी’ के देवलोकगमन होने पर पालीवाल वाणी समाचार पत्र एवं इंदौर मेरी पहचान की ओर से शत्...शत् नमन...।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next