एप डाउनलोड करें

शासकीय कामों में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के निलंबन का सिलसिला

मध्य प्रदेश Published by: जगदीश राठौर Updated Sun, 17 Oct 2021 01:02 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अनूपपुर. (जगदीश राठौर...) मध्य प्रदेश में शासकीय कामों में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के निलंबन का सिलसिला जारी है. अब सतना में 5 उपयंत्री और बड़वानी में 3 सिस्टर्स को निलंबित कर दिया गया है. वही अनूपपुर में 3 सीएमओ और बड़वानी में 16 डॉक्टरों से ज्यादा को नोटिस जारी किया गया है. वही बड़वानी में कम्प्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त कर दिया गया है. सतना कलेक्टर (Satna Collector) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने मतदान दलों के लिये नियुक्त नगर निगम के 5 उपयंत्रियो धर्मेन्द्र सिंह परिहार, मनोज कुमार वर्मा, आकाश कुमार भट्टी, केपी गुप्ता और दीपक बागरी को प्रशिक्षण में अनुपस्थिति पर दिये गये कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में पांचो उपयंत्रियों का मुख्यालय परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण कार्यालय सतना नियत किया गया है. अनुपपुर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने सीएम हेल्पलाईन पोर्टल (CM Helpline) में लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर नगर पालिका अनूपपुर एवं कोतमा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास चन्द्र मिश्रा, नगर पालिका जैतहरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र सिंह एवं नगर पालिका बिजुरी की मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) सुश्री मीना कोरी को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं और निर्देश दिए हैं कि लंबित शिकायतों का निराकरण साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के पूर्व नहीं किया गया तो आगामी 02 माहों का वेतन संचयी प्रभाव से रोक दी जावेगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next