बड़वानी. (जगदीश राठौर...) कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने शनिवार को दोपहर को जिला चिकित्सालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले 16 चिकित्सकों डॉ. राजेश जैन, डॉ. जेसी मालवीय, डॉ. मीनाक्षी मंडलोई, डॉ अनुराधा मालवीय, डॉ नितिन पटेल, डॉ. जोसेफ सुल्या, डॉ. एल एस ठाकुर, डॉ. दीपक मुवेल, डॉ. दीपक अवास्या, डॉ. जीएल सोलंकी, डॉ संदीप पंवार, डॉ ज्योति बघेल, डॉ. मयंक पाटीदार, डॉ. मनीष कुमार मालवीय, डॉ. जिशान मंसूरी, डॉ. आशीष सेन को शोकाज नोटिस जारी कर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है. अन्यथा की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कठोर कार्यवाही करवाने की चेतावनी दी है. इसके अलावा बड़वानी कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने जिला चिकित्सालय की ओपीडी, सेन्ट्रल लेबोरेटरी, दवाई वितरण केन्द्र, डेंगू वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान OPD से अधिकांश चिकित्सकों के अनुपस्थित मिलने पर जहां उन्हे शोकाज नोटिस देने के निर्देश दिये. वही सेन्ट्रल लेबोरेटरी से रोगियों को डेढ़ घंटे में जांच रिपोर्ट नही मिलने पर एवं मौके से अनुपस्थित कम्प्यूटर आपरेटर रोहित वर्मा की संविदा नियुक्ति तत्काल समाप्त करने एवं डेंगू वार्ड से मेट्रन मनीषा पाण्डे, नर्सिंग सिस्टर सीके त्रिपाठी, स्टाफ नर्स लीना उइके को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये है, वही कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित SDM बड़वानी घनश्याम धनगर से चिकित्सकों एवं स्टाफ के उपस्थिति पंजी को अपने समक्ष जब्त भी करवाया है.