एप डाउनलोड करें

Congress : चार राज्यों के चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी घोषित : मध्य प्रदेश में जितेन्द्र सिंह स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन नियुक्त

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 03 Aug 2023 02:16 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्य प्रदेश : कांग्रेस ने 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी घोषित कर दी है। मध्य प्रदेश में जितेन्द्र सिंह स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन नियुक्त, गौरव गोगोई राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन में बनाए गए हैं, जबकि गणेश गोदियाल और अभिषेक दत्त को स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। 

राजस्थान में एक्स ऑफिशियो मेंबर्स में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और एआईसीसी के तीनों प्रभारी सचिव शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में जितेन्द्र सिंह स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन नियुक्त

पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जितेन्द्र सिंह स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। जबकि अजय कुमार लल्लू और सप्तगिरी उलाका कमेटी के सदस्य नियुक्त हुए हैं।  एक्स ऑफिशियो मेंबर्स में पीसीसी चीफ कमलनाथ, सीएलपी लीडर डॉ गोविंद सिंह, एआईसीसी इंचार्ज जेपी अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कैंपेनिंग कमिटी चेयरमैन कांतिलाल भूरिया और मध्य प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी सचिव शामिल किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में अजय माकन स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन

 छत्तीसगढ़ में अजय माकन स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। राजस्थान से प्रभारी पद से हटाए जाने के बाद अजय माकन के पास कोई बड़ी जिम्मेदारी पार्टी में नहीं थी। डॉ एल. हनुमंथैया और नेत्ता डिसूजा को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ में एक्स ऑफिशियो मेंबर्स में पीसीसी चीफ दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी महासचिव इंचार्ज कुमारी शैलजा, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी सचिव शामिल किये गए हैं।

तेलंगाना में के मुरलीधरन कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन नियुक्त

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए के.मुरलीधरन कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन नियुक्त हुए हैं। जबकि बाबा सिद्दीकी और जिग्नेश मेवानी कमेटी सदस्य बनाए गए हैं। एक्स ऑफिशियो मेंबर्स में पीसीसी चीफ ए.रेवंथ रेड्डी, सीएलपी लीडर मल्लू भट्टी विक्रमार्का, एआईसीसी प्रभारी माणिकराव ठाकरे, सांसद एन. उत्तम कुमार रेड्डी और प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी सचिव शामिल किए गए हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next