एप डाउनलोड करें

बस बाइक के ऊपर पलटी, 4 जनों की हुई दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Wed, 12 Jun 2024 09:47 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सीहोर. शाहगंज में परसवाड़ा गांव के पास आज सुबह एक बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। शाहगंज पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

बुधवार की शाम लगभग छह बजे शाहंगज थाना क्षेत्र के ग्राम परसवाड़ा के समीप बाइक सवारों को बचाने के बावजूद बस और बाइक में भिड़ंत हो गई। इसमें बाईक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। भिड़ंत के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार दो यात्री महिलाओं की मौत हो गई जबकि लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से बकतरा जा रही निजी बस बुधवार की शाम जब शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम परसवाड़ा के समीप पहुंची तभी चालक ने सामने से बाइक पर आ रहे युवकों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी बस और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार अभयराम और मंगलसिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस पर काबू नहीं रख पाया और वह कुछ दूरी पर जाकर पलट गई।

इससे बस में सवार दो महिलओं चरनी बाई और आरती बाई की बस के नीचे दबने से मौत हो गई। दोनों महिलाएं ग्राम नीमटोन निवासी बताई जाती हैं। बस पलटने से लगभग एक दर्जन यात्री भी घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सभी घायलों को उपचार के लिए शाहगंज और बुदनी के अस्पताल लाया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next