एप डाउनलोड करें

अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा ने किया कालूखेड़ा का शाल-श्रीफल व पुष्प माला से सम्मान

मध्य प्रदेश Published by: जगदीश राठौर Updated Sun, 25 Jul 2021 08:17 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जावरा. अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता श्री जगदीश राठौर (जावरा) के नेतृत्व में महासभा के राष्ट्रीय मंत्री सुरेश राठोर, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री ओमेश राठौर, प्रदेश संगठन मंत्री सत्यनारायण राठौर (रिछा लालमुहा), प्रदेश उपाध्यक्ष, मध्य प्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय महासभा राहुल राठौर (मंदसौर), प्रदेश युवा प्रकोष्ठ, संभागीय पदाधिकारी युवा प्रकोष्ठ राहुल राठौर (पंचेवा), विनोद राठौर एवं बंसीलाल राठौर रणायरा आदि ने उज्जैन दूध के संचालक केके सिंह कालूखेड़ा को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश इकाई द्वारा मनोनीत किए जाने पर रतलाम जिले के कालूखेड़ा स्थित निज निवास पर पहुंचे और शाल-श्रीफल एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया. मौजूद प्रतिनिधि मंडल की करीब 70 मिनट तक श्री केके सिंह कालूखेड़ा से रतलाम मंदसौर एवं नीमच जिले में पार्टी की एकता एवं मजबूती हेतु अनौपचारिक विचार-विमर्श किया गया.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next