ग्वालियर में शादी के डेढ़ साल बाद एक महिला को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। महिला का पति प्राइवेट कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर है। शहर के सिटी सेंटर महलगांव के रहने वाली राखी (25) की शादी 2019 में भिंड के रहने वाले दीपक गुप्ता से हुई। दीपक सीकर में एलेन कैरियर इंस्टीट्यूट में असिस्टेंड मैनेजर है। शादी में राखी के पिता ने 11 लाख रुपए कैश, 18 तोला सोना-चांदी के जेवर व अन्य सामान दिया था। शादी के दो दिन बाद ही ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
पति दीपक, सास रेखा गुप्ता, ससुर अशोक गुप्ता व ननद नमिता उसे ताने मारने लगे। सभी मायके से कार मंगवाने के लिए परेशान करने लगे। विरोध किया तो मारपीट कर परेशान करने लगे। परिवार वालों ने उसे समझाया भी, लेकिन ससुराल वाले अड़े रहे। कुछ दिन पहले पति ने उसे घर से यह कहकर निकाल दिया कि कार लेकर ही अपना चेहरा दिखाना वरना मत आना।
ये भी पढ़े : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस
राखी के मायके आने के बाद उसके पिता ने दामाद दीपक और उसके परिजन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। कुछ दिनों बाद दीपक और उसके परिजन राखी के घर पहुंचे और धमकाते हुए कहा कि जब तक कार नहीं मिलेगी, राखी को लेकर नहीं जाएंगे। बिना कार के घर आएगी, तो जान से मार देंगे। इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की। विश्वविद्धालय थाना प्रभारी शैलजा गुप्ता का कहना है कि ससुराल वालों पर दहेज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। दोनों पक्षों की काउंसलिंग भी कराई जाएगी।