खण्डवा। जावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पीपल कोटा की रहने वाली महिला रेखा गाढे पत्नि मुकेश गाढे जो कि किसी काम से खण्डवा आई थी,बस स्टैंड पर उसके बैग से अज्ञात व्यक्ति तीस सोने के मोती की माला बैग से निकालकर रफू चक्कर हो गया.महिला नें जब बैग चैक किया तो महिला के होश उड़ गये.चोरी की जानकारी लगते ही महिला नें कोतवाली थानें में चोरी की शिकायत दर्ज कराई.महिला की शिकायत पर कोतवाली थाने में अज्ञात के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर चोर की तलाश शुरु कर दी गई है।
खण्डवा । धनगाँव--कालमुखी की रहनें वाली 16 साल की नाबालिग युवती के साथ बदतमीजी करनें व छेड़छाड़ करने की शिकायत, पीड़ित युवती नें धनगाँव थानें में की.युवती नें परिजनों के साथ,थानें में गाँव के ही रहनें वाले सुनील पिता नागलूग पर,छेड़छाड़ करनें के आरोप लगाये.पीड़ित की शिकायत पर धनगाँव थानें में आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है ।
खण्डवा । छैंगाँवमाखन--देशगाँव की रहनें वाली 23 वर्षीय महिला अनिता बाई गजेन्द्र नें कीटनाशक पी कर मौत को गले लगा लिया.पुलिस में मर्ग कायम कर मौत के कारणों की जाँच शुरू कर दी है।
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...