जोधपुर। अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ महिला संगठन की सक्रिय सदस्य भगवती पालीवाल-पाली, संगीता पालीवाल, ज्योति पालीवाल जोधपुर ने पालीवाल वाणी को बताया कि अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती विजयालक्ष्मी पालीवाल की स्वकृति से प्रथम अखिल भारतीय महिला स्नेह मिलन दिनांक 27 नवंबर 2019 को आयोजन आयोजित किया जा रहा है। आप सभी मातृशक्ति को बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है, कि इस कार्यक्रम में आप सभी मातृशक्ति आमंत्रित है। प्रथम अखिल भारतीय महिला स्नेह मिलन में मातृशक्तियों के संबंध में कई बिंदुओं पर परिचर्चा होगी। जिसमें महिला संगठन की नवनिर्वाचित कार्यकारणी का आपसी परिचय, बालिका शिक्षा पर बढ़ावा, सामाजिक रीति-रिवाज और आत्म निर्भर के लिए गृह उद्योग और लघु उद्योग के बारे मे चर्चा होगी। उक्त कार्यक्रम दिनांक 27 नवंबर, 2019 बुधवार, दोहपर 11.00 से 4.00 बजे तक माँ वैष्णवी फार्म हाऊस :- जैसलमेर बाई पास चोखा रोड, डाली बाई मंदिर चौराहा, जोधपुर रिसोर्ट के पीछे झंवर रोड, जोधपुर, राजस्थान पर होगा। इस आयोजन में किसी भी शहर की मातृशक्ति आना चाहती है तो कृपया दिए जा रहे मोबाईल नंबर पर संपर्क कर आने की सूचना एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर सकती है।उक्त जानकारी अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ महिला संगठन की विशिष्ट सदस्य उदयपुर एवं समाजसेविका श्रीमती पूष्पा पालीवाल (उदयपुर) ने पालीवाल वाणी को दी।
● भगवती पालीवाल-पाली : 9214050117
● ज्योति पालीवाल-जोधपुर : 8079039068
● संगीता पालीवाल-जोधपुर : 9413766850
आगामी 27 नवंबर 19 को होने वाले प्रथम अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ महिला संगठन के सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन मां वैष्णवी फार्म हाऊस, जोधपुर पर किया गया। इस दौरान संगठन की ओर से भगवती पालीवाल- पाली महामंत्री, ज्योति पालीवाल, राजस्थान मंत्री, संतोष पालीवाल, शशि पालीवाल, संगीता पालीवाल, चेतना पालीवाल, सीमा पालीवाल, सुमन पालीवाल और समाज की अन्य कई महिला सदस्यगण मौजूद थी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sanjay Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406, 9827052406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani/www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...