SSC Havaldar Bharti 2022 : स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने 3603 हवलदार भर्ती की वैकेंसी डिटेल जारी की है. एक अन्य नोटिफिकेशन में एसएससी ने यह भी कहा है कि एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख का इंतजार न करें. आवेदन की आखिरी तारीख भले ही 30 मार्च हो, जहां तक कोशिश करें कि इससे पहले आवेदन कर दें. आखिरी तारीख को वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने से आवेदन करने में मुश्किल आ सकती है. एसएससी ने कहा है कि आवेदन की आखिरी तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. बता दें कि हवलदार की भर्ती सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एवं कस्टम्स, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नॉर्कोटिक्स में होगी.
ऑनलाइन आवेदन- 22 मार्च से 30 अप्रैल 2022
ऑनलाइन फीस पेमेंट की लास्ट डेट- 2 मई 2022
ऑफलाइन चलान जेनरेशन की लास्ट डेट- 3 मई 2022
चलान के जरिए फीस पेमेंट की लास्ट डेट- 4 मई 2022
SSC Havaldar Bharti 2022, ssc mts and Havaldar recruitment 2022, Central Board of Indirect Taxes and Customs, Central Bureau of Narcotics, ssc notification 2022, एसएससी हवलदार भर्ती 2022, एसएससी एमटीएस एवं हवलदार भर्ती, हवलदार की वैकेंसी का डिटेल, सरकारी नौकरी, सरकारी जॉब
हवलदार पद पर उम्मीदवारों का चयन पेपर-1 यानी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा, फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट यानी पीईटी और पेपर-2 (डिस्क्रिप्टिव) और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर होगा.