मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, MPPSC ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर शुरू है. उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए 25 अगस्त तक का मौका दिया गया है. वहीं उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में 9 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक संशोधन कर सकेंगे.
भर्ती के माध्यम से MPPSC की ओर से कुल 13 रिक्त पद भरे जाएंगे. जिसके लिए 21 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता : आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. जिसमें न्यूनतम 55 फीसदी अंक होने चाहिए.
आवेदन शुल्क : आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जो कि ₹500 है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 निर्धारित है.
वेतन :