एप डाउनलोड करें

भारत को दिलाया 22 वां GOLD : 40 की उम्र में शरत का धमाल

खेल Published by: Paliwalwani Updated Mon, 08 Aug 2022 08:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बर्मिंघम : भारत के अनुभवी टेबल टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. शरत ने पुरुषों की एकल स्पर्धा के फाइनल में इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को शिकस्त दी.अचंत शरत कमल ने फाइनल में लियाम पिचफोर्ड को 4-1 से पराजित किया.  पहला गेम हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी की. शरत कमल ने 29 वर्षीय पिचफोर्ड को 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

शरत ने गोल्ड पर किया कब्जा

शरत कमल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 2006 में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने इस गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया है. इस स्पर्धा का कांस्य पदक भारत के ही जी साथियान ने जीता. शानदार लय में चल रहे 40 साल के शरत ने उम्र को धता बताते हुए रैंकिंग में अपने से बेहतर खिलाड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की. शरत की विश्व रैंकिंग 39वीं है जबकि पिचफोर्ड 20वें स्थान पर काबिज हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next