राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और नर्स के 3646 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए उम्मीदवार कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 8 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।
राजस्थान में महिला हेल्थ वर्कर के कुल 2058 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1865, जबकि अनुसूचित क्षेत्र के 94 पद शामिल होंगे।राजस्थान में नर्स के 1588 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 1400 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र, जबकि 188 पद अनुसूचित क्षेत्र के होंगे।
राजस्थान में बंपर पदों पर निकली ANM की भर्ती में 10वीं पास और ANM कोर्स करने वाली महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
राजस्थान में नर्स के पदों पर निकली भर्ती में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या फिर उनके समकक्ष योग्यता प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान में तीन हजार से ज्याद पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं, आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।
राजस्थान में लंबे समय बाद निकली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और नर्स के 3646 पदों पर रिटन टेस्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट कर मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 13 हजार 150 सैलरी दी जाएगी। जबकि नर्स के पद पर सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 18 हजार 900 तक सैलरी दी जाएगी।
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपए है। जबकि एससी/एसटी श्रेणी के लिए कैंडिडेट्स को सिर्फ 400 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।