जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। राजस्थान में 4588 पदों के लिए कल कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर के 1 लाख 72 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। लेकिन भर्ती परीक्षा से पहले लागू कोई नेटबंदी की वजह से स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे। जिसके बाद पुलिस विभाग में स्टूडेंट्स के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में बनाए गए ईमित्र की ओर से एडमिट कार्ड जारी करने का फैसला किया है।
बता दें कि राजस्थान में 14 मई को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट हो गया था। इसके बाद 17 मई को पुलिस विभाग में भर्ती परीक्षा के पेपर को रद्द कर दिया था। जिसकी वजह से 4588 पदों के लिए होने वाली भर्ती प्रक्रिया अटक गई थी। इसके बाद पुलिस विभाग ने रद्द हुए पेपर में शामिल कैंडिडेट की 22 जून को फिर से परीक्षा कराने का फैसला किया। लेकिन उसे भी रद्द कर अब 2 जुलाई को प्रदेश के 25 जिलों में 28 केंद्रों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।