नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में अगले 1.5 वर्षों में मिशन मोड में 10 लाख भर्तियां की जाएंगी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी.
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम : अनुराग ठाकुर
इधर, केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकर ने पीएमओ की तरफ से नौकरी के एलान पर ट्वीट करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा मे एक और कदम करार दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने समय के साथ सरकार को अधिक जिम्मेदार बनाया और सरकार का ध्यान अब लोगों पर केन्द्रित हो गया है.