जैसलमेर । (तोलाराम पालीवाल...) पालीवाल समाज जैसलमेर निवासी द्वितीय श्रेणी शिक्षक श्री राजेंद्र पिता सांगीदान पालीवाल का संस्कृत व्याख्याता के पद पर चयन होना समाज के लिए गौरव की बात है। संस्कृत व्याख्याता में चयन होने पर पालीवाल समाज व उनके मित्रगणों में खुशी की लहर छा गई। साथ ही उन्हें बधाई देने का तांता एक महीन से लगा हुआ है। श्री राजेन्द्र पालीवाल ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी दो भाई बहिन को मार्गदर्शन देकर पढ़ाया। बहिन सरकारी अध्यापक है व पिता नहरी विभाग जैसलमेर में ही कार्यरत हैं। पालीवाल वाणी समूह की ओर से हार्दिक बधाई।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406