एप डाउनलोड करें

श्री अनिल पालीवाल सहित पांच IPS अति. महानिदेशक बने-पालीवाल समाज ने दी बधाई

जयपुर Published by: Sanjay Paliwal...✍️ Updated Tue, 01 Jan 2019 07:49 PM
विज्ञापन
श्री अनिल पालीवाल सहित पांच IPS अति. महानिदेशक बने-पालीवाल समाज ने दी बधाई
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर। कार्मिक विभाग के सूत्रों के अनुसार नए साल में राजस्थान सरकार ने आईएएस अधिकारियों साथ ही आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को भी पदोन्नति का तोहफा दिया है। राजस्थान सरकार ने सोमवार को 49 आईएएस और 25 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। जल्द ही इनकी पदोन्नति के आदेश जारी किए जाएंगे। सरकार ने नया साल शुरू होने के 20 मिनट बाद ही अधिकारियों को यह तोहफा दे दिया। इससे इन अधिकारियों के नए साल के जश्न की खुशियां दोगुनी हो गई। नए साल से ये अधिकारी नए पदोन्नत पदों पर कार्य करेंगे। भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1994 बैच के पांच आईपीएस को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया है। इनमें श्री राजेश कुमार आर्य, श्री अनिल पालीवाल, श्री आनंद श्रीवास्तव, श्री अशोक राठौड़ और मालिनी अग्रवाल शामिल हैं। पदोन्नत होने वाले आईएएस में से पांच अधिकारियों को अतिरिक्त मुख्य सचिव और आईपीएस में से पांच अफसरों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है। तीन आईपीएस श्री राघवेन्द्र सुहासा, श्री प्रफुल्ल कुमार, श्री एसएन खींची को महानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है।
भारतीय पुलिस सेवा के पांच आईपीएस को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होने पर पालीवाल समाज के श्री अनिल पालीवाल सहित कई अधिकारियों को बधाईयों का तांता लग गया। श्री अनिल पालीवाल पालीवाल को सर्वश्री पालीवाल वाणी संपादक सुनील पालीवाल, संजय पालीवाल चैराई, किशन पालीवाल आमेट, देवकिशन पालीवाल, नानालाल जोशी, अमित जोशी, नरेन्द्र पालीवाल नाथद्वारा, पूर्व सचिव पिपलांत्री के श्यामसुनदर पालीवाल, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नथमल पालीवाल, राष्ट्रीय महामंत्री भागीरथ पालीवाल, सोहनलाल पालीवाल, अध्यक्ष 24 खेड़ा हरनारायण पालीवाल, अध्यक्ष 36 खेड़ा फलोदी भेराराम पालीवाल, मोहनलाल पालीवाल गागाडी, अचलाराम पालीवाल, दुर्गा प्रसाद पालीवाल, अध्यक्ष हरिओम व्यापार संघ चेराई, मुकेश पालीवाल बाप प्रदेशाध्यक्ष, पालीवाल नवयुग मंडल कार्यकारिणी अध्यक्ष छगन पालीवाल चेराई, कुई उपसरपंच जितेंद्र पालीवाल, पालीवाल नवयुग मंडल सचिव त्रिलोक पालीवाल, मडली अभिषेक पालीवाल, महामंत्री संतोष पालीवाल, लवा पालीवाल नवयुग मंडल कोषाध्यक्ष दलपत पालीवाल, नेवरी महामंत्री ओम पालीवाल, कुई सुरेश पालीवाल, चिड़वाई स्वरुप पालीवाल, रूप पालीवाल सुरानी, बाबुलाल पालीवाल, भेरूलाल पालीवाल अनिल पालीवाल एव्डोकेट जैसलमेर, रूपल पालीवाल बीकानेर, श्याम मेनारिया, गणपत मेनारिया, जिग्नेश पालीवाल गुजरात, पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर दिनेश पालीवाल, राकेश पालीवाल, भंवर पुरोहित आदि ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो से-Sanjay paliwal...✍
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next