महामारी के वक्त हर एक इंसान ने बहुत कठिन परिस्थितियों का सामना किया था. उस वक्त पैसे कमाना एक चुनौती से कम नहीं था। इसके चलते सरकार ने एक ऐसी स्कीम की शुरुआत की, जिससे आपको खर्च के लिए घर चलाने के लिए थोडे बोहत पैसे मिल सके. शर्त यह होगी कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि से जुडा होना चाहिए। इसिके चलते अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हो तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर लेकर आए है। क्युकी, जो लोग इस योजना से जुड़े हुए है उन लोगो को सरकार बहुत अच्छे लाभ दे रही है। तो जानिए इस योजना के बारे में विशेष जानकारी।
सरकार अब इस योजना से जुडे लोगों को भारी भरकम लाभ देने में ध्यान दे रही है। यह योजना रिक्शा चालक, मजदूरों के लिए एक बहुत अच्छी योजना है। इन सब लोगो का बुढ़ापा सुरक्षित करने के लिए सरकार ने यह योजना बनाई है। सरकार का उद्देश यह है की ऐसे लोग रोजाना सिर्फ 2 रुपए बचाकर 36,000 रुपए सालाना पेंशन पा सकेंग। यह योजना के लिए सरकार ने उम्र के आधार पर अलग अलग प्लान बनाए है, तो जानिए यह प्लान के बारे में विशेष जानकारी।
यह प्लान 18 से 40 साल की उम्र होने वाले लोगो के लिए है, जिनकी उम्र 40 साल है वह लोगों को इस प्लान के साथ जुड़ने के लिए हर महीने 200 रुपए जमा करने होंगे। इसिके साथ जिनकी उम्र 18 साल है वह लोगों को इस प्लान के साथ जुड़ने के सिर्फ एक दिन के 2 रुपए जितनी कम रकम बचाकर, सालाना 36,000 रुपए मिले ऐसा भी एक प्लान है। अगर उम्र 29 साल हे तो दिन के ३ रुपये के करीब महीने के 100 रुपये जमा करवाने रहेंगे और उनको हर महीने 3000 का पेन्शन मिलेगा.
जो लोग यह प्लान के साथ जुड़ेंगे वह लोगों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद सालाना 36,000 हजार रुपए मिलना शुरू हो जाएंगे, मतलब की उन लोगों को हर महीने 3,000 रुपए मिलेगे। यह योजना को शुरू करने के लिए आपको नजदीकी CSC सेंटर की मुलाकात करनी होगी और वहा आप ऑनलाइन वेबसाइट पर माहिती डलवाकर यह योजना से जुड़ सकेंगे। उस वक्त आपके पास आधार कार्ड ओर बैंक में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है।