आपको बता दें अडानी समूह के कई शेयर्स ने निवेशकों को करोड़पति बनाया है. अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.41 के लेवल से बढ़कर 2082.10 के लेवल पर पहुंच गया है. इस अवधि में यह शेयर करीब 221 गुना बढ़ गया है. 20 सालों में इस स्टॉक ने निवेशकों को 22000 फीसदी का रिटर्न दे दिया है.
यह मल्टीबैगर अडानी स्टॉक YTD समय में 1717 के लेवल से बढ़कर 2082 के लेवल तक पहुंच गया है. साल 2022 में स्टॉक में 21 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं, पिछले एक साल में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत 1500 के लेवल से बढ़कर 2082 के लेवल तक बढ़ गई है. इस दौरान स्टॉक में लगभग 40 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. इसी तरह पिछले 5 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 130 के लेवल से बढ़कर 2082 के लेवल पर पहुंच गया है और इस अवधि में शेयर ने लगभग 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है.
पिछले 10 सालों में इस मल्टीबैगर स्टॉक का लेवल 222 से बढ़कर 2082 के स्तर पर पहुंच गया है. इस अवधि में 850 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. इसी तरह पिछले 20 सालों में यह मल्टीबैगर अडानी स्टॉक 9.41 रुपये के स्तर से बढ़कर 2082.10 के स्तर पर पहुंच गया है. इन दो दशकों के समय में शेयर में 22,000 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.
अगर किसी निवेशक ने नए साल यानी 2022 की शुरुआत में इस मल्टीबैगर अडानी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो इसका 1 लाख YTD समय में 1.21 लाख हो जाता. अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.40 लाख हो जाता. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 16 लाख हो जाता.
इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 9.50 लाख हो जाता. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 2.21 करोड़ हो जाता. ABP NEWS