एप डाउनलोड करें

बेरोजगारी दर में आई गिरावट : साल 2020-21 में बढ़ा रोजगार : सरकार ने जारी किए आंकड़े

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Thu, 16 Jun 2022 11:04 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिल्ली : कोरोना काल में बेरोजगारी दर में गिरावट देखने को मिली है. सरकारी आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक, 2020-21 में बेरोजगारी दर घटकर 4.2 फीसदी रह गई है. कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन का भारत के जॉब मार्केट पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. बता दें साल 2019-20 में इस अवधि में भारत की बेरोजगारी दर 4.8 फीसदी जोकि इस साल घटकर 4.2 फीसदी रह गई. 

सरकार ने जारी किए आंकड़े

सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों से इस बारे में जानकारी मिली है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने बताया है कि एक निश्चित अवधि पर होने वाले लेवरफोर्स सर्वे (PLFS) के मुताबिक, 2018-19 में बेरोजगारी दर 5.8 फीसदी और 2017-18 में यह 6.1 फीसदी थी. 

4 सालों से बेरोजगारी दर में आ रही गिरावट

बता दें पिछले 4 सालों से लगातार बेरोजगारी दर में गिरावट देखने को मिल रही है. पीएलएफएस (PLFS) की सालाना रिपोर्ट (जुलाई, 2020 से जून, 2021) में कहा गया है कि बेरोजगारी दर (यूआर) 2020-21 में 4.2 फीसदी रहीय यह 2019-20 में 4.8 फीसदी थी. 

धीमी रफ्तार से आ रही गिरावट

आपको बता दें कुल कार्यबल में बेरोजगार व्यक्तियों के प्रतिशत को बेरोजगारी दर (यूआर) कहा जाता है. आंकड़ों से पता चला है कि बेरोजगारी दर में पिछले चार सालों के दौरान 2020-21 (जुलाई से जून) कमी आई है. हालांकि, इसकी रफ्तार धीमी रही है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next