एप डाउनलोड करें

₹19 वाला स्टॉक बढ़कर ₹494 का हुआ, 6 महीने में निवेशकों के 1 लाख रुपये के हुए 25 लाख रुपये

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 10 Dec 2021 12:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शेयर मार्किट कब कितना रिटर्न दे जाए वह किसी को मालुम नहीं होता है| शेयर मार्किट बाजार जोखिमो के आधीन होता है, लेकिन इसमें मिलने वाला रिटर्न भी बहोत ज्यादा होता है| बाजार में कई तरीके है निवेश करने के, लेकिन जहा पैसो की सुरक्षा होती है, वहा पर रिटर्न नहीं मिलता उतना ज्यादा| ऐसे में कई बार ऐसा देखने को मिला है की कुछ स्टोक्स ने अपने निवेशको को करोडपति बना दिया है|

आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे मे बताने जा रहे है, जिसने बहोत अच्छा रिटर्न दिया है| किसीने इसमें अगर 6 महीने पहले 1 लाख रुपये निवेश करे होते तो उसके आज 25 लाख रुपये हो गए होते| हम बात कर रहे है रघुवीर सिंथेटिक कंपनी के शेयर की| पिछले केवल 6 महीनो में कंपनी के शेयर ने अपने निवेशको को 2455का रिटर्न दिया है और अपने निवेशको को मालामाल कर दिया है|

6 महीने पहले रघुवीर सिंथेटिक के 1 शेयर की कीमत करीब 19 रुपये थी, जो बढ़कर अब 494 रुपये के आसपास हो गई है| 4 जून को इसकी कीमत 19 रुपये थी और आज इसकी कीमत करीब 494 रुपये के आसपास हो जाने से कंपनी में निवेश करने वाले निवेशको को भारी मुनाफा हुआ है| कंपनी के निवेशक शेयर की इस बढ़ोतरी से बेहद खुश है|

पिछले कुछ समय से स्टोक मार्किट में स्मोल केप शेयर में बहोत तेजी देखने को मिल रही है| अगर हम बाजार की बात करे तो स्मोल केप स्टोक ने पिछले 21 हफ्तों में 177का रिटर्न दिया है| स्मोल केप स्टोक में जोखिम ज्यादा होता है, लेकिन लाभ भी उतना ज्यादा होता है| रघुवीर सिंथेटिक कंपनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री में काम कर रही है| कंपनी ने पिछले 6 महीनो में अपने प्रतिध्वंधियो से अच्छा प्रदर्शन किया है|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next