व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल लिमिटेड के शेयरों ने इस साल करीब 2,000 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी अब अपने निवेशकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है. इसकी रिकॉर्ड डेट 14 अप्रैल 2022 फिक्स की है.एक साल में करीब 2,000 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देने वाली मल्टीबैगर कंपनी अब अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. यह कंपनी व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल लिमिटेड है. कंपनी 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है. जिन इनवेस्टर्स के पास व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल लिमिटेड का 1 शेयर होगा. उन्हें 2 बोनस शेयर मिलेंगे. कंपनी के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 201.05 रुपये पर बंद हुए हैं. पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में करीब 25 फीसदी का उछाल आया है.
व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल लिमिटेड के शेयर 16 अप्रैल 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 9.93 रुपये के स्तर पर थे. कंपनी के शेयर बीएसई में 13 अप्रैल 2022 को 201.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में 1,945 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी व्यक्ति ने एक साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बने रहने दिया होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 20.24 लाख रुपये होता.