एप डाउनलोड करें

Stock Market : सिर्फ 1 लाख के 9 महीने में बनाए 67.5 लाख रुपये, जिसने भी इसमें किया निवेश वह बन गया मालामाल

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 04 Jan 2022 03:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कोरोना की दूसरी लहर में बाजार में बहोत गिरावट देखनेको मिली थी, जैसे जैसे दूसरी लहर कम हुई वैसे वैसे बाजार ने बाउंस बेक करा था| बाजार के वापिस पटरी पर आनेसे कई कंपनियो ने अपने निवेशको को अच्छा रिटर्न दिया था| एक कंपनी ऐसी है जिसने दूसरी लहर के बाद बाजार में अपना लिस्टिंग करवाया था, और केवल 9 महीनो में अपने निवेशको को करोडपति बना दिया है|

जब यह कंपनी BSE में लिस्ट हुई तब इसकी इश्यु प्राइस 100 से 102 रुपये की थी| 1200 शेयरों के लोट के साथ आईपीओ की न्यूनतम निवेश की रकम 1,22,400 रुपये रखी गई थी| आज यह शेयर करीब 8500 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है| कंपनी के शेयर ने 5750का रिटर्न केवल 9 महीनो के भीतर दे दिया है|

हम बात कर रहे है EKI Energy Services कंपनी के बारेमे| जब यह शेयर बाजार में लिस्ट हुआ तब 40के लिस्टिंग गें के साथ लोंच हुआ था| तब उसकी शुरूआती कीमत 140 रुपये थी और लिस्टिंग के दिन यह शेयर 147 रुपये पर बंध हुआ था| आज इसकी कीमत 8576 रुपये के आसपास की है|

पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 22.50का रिटर्न दिया है| 1 महीने पहले कंपनी का शेयर 5400 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था, आज यह शेयर 9900 रुपये तक पहुच गया था| केवल 1 महीने की अवधि में कंपनी के शेयर ने 80का रिटर्न दिया है| पिछले 6 महीनो में कंपनी के शेयर ने 1350का रिटर्न दिया है|

अगर किसीने इस कंपनी में एक हफ्ते पहले 1 लाख रुपये का निवेश करा होता तो आज उसके 1.22 लाख गन गए होते| 1 महीने पहले 1 लाख रुपये का निवेश करा होता तो आज 1.80 लाख रुपये बन गए होते| अगर किसीने 6 महीने पहले निवेश करा होता तो आज 1 लाख रुपये के 14.50 लाख रुपये बन गए होते|

ऐसे ही अगर किसीने 9 महीने पहले इस कंपनी ने 147 रुपये पर निवेश करा होता तो आज उस निवेशक के 1 लाख रुपये के 67.50 लाख रुपये बन गए होते| और अगर किसीको यह शेयर अलोट हुआ होता तो आज उसके पास 1.19 करोड़ रुपये बन गए होते|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next