एप डाउनलोड करें

Stock : ये 5 क्‍वालिटी स्‍टॉक्‍स में निवेश दे सकता है 50% तक का बंपर रिटर्न

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 09 Mar 2022 10:59 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिल्ली. रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इसका असर घरेलू बाजारों में भी देखा जा रहा है. इस बीच, कई कंपनियों के शेयर निवेश के लिहाज से बेहतर वैल्‍युएशन पर नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस इन स्‍टॉक्‍स पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. हमने यहां ब्रोकरेज के फेवरेट 5 स्‍टॉक्‍स को लिया है, जहां निवेश की सलाह दी है. इनमें करंट प्राइस से 50 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.

Cholamandalam Investment and Fin Co Ltd

चोलामंडलम इन्‍वेस्‍टमें एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के शेयर में प्रति शेयर टारगेट प्राइस 720 रुपये रखा है. इस तरह करंट प्राइस 616 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 104 रुपये या करीब 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

PVR Limited

PVR लिमिटेड के प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1900 रुपये रखा है. इस तरह करंट प्राइस 1,595 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 305 रुपये या करीब 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Phoenix Mills Ltd

Phoenix मिल्‍स लिमिटेड के प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1336 रुपये रखा है. इस तरह करंट प्राइस 888 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 448 रुपये या करीब 50 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.  

Maruti Suzuki India Ltd

मारुति सुजुकी लिमिटेड के प्रति शेयर टारगेट प्राइस 8,745 रुपये रखा है. इस तरह करंट प्राइस 6,803 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 1942 रुपये या करीब 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Natco Pharma Ltd

नैटको फार्मा लिमिटेड के प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1021 रुपये रखा है. इस तरह करंट प्राइस 846 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 175 रुपये या करीब 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next