एप डाउनलोड करें

SIP Investment : बच्चों की पढ़ाई की नहीं रहेगी चिंता, सिर्फ 150 रुपये की सेविंग देगी 22 लाख का मैचुरिटी अमाउंट

निवेश Published by: Pushplata Updated Thu, 25 Jan 2024 10:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : आज के समय बच्चों को एजुकेशन दिलाना काफी महंगा हो गया है। जो कि माता-पिता के लिए मुसीबत का सबब है। हायर एजुकेशन दिलाना मिडिल क्लास लोगों के लिए काफी कठिन होता है। ऐसे में अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप अपने बच्चों के लिए एक छोटी सी उम्र में ही सेविंग करना शुरु कर दें। जिससे कि आने वाले समय में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे बिना किसी लोन के अपने बच्चे को हायर एजुकेशन दिला सकते हैं।

हर रोज बनाने होंगे सिर्फ 150 रुपये

अपने बच्चों को हायर एजुकेशन दिलवाने के लिए आपको कोई भी भारी-भरकम सेविंग करने की आवश्यकता नहीं है। आप छोटी-छोटी सेविंग करके बड़ा फंड जमा कर सकते हैं। ऐसे में मान लें कि साल 2023 में आपके बेटे या फिर बेटी की आयु 3 साल की है तो उसके 18 साल होने तक 22 लाख रुपये से ज्यादा की राशि जमा कर सकते हैं। ये पैसा आप उसकी हायर एजुकेशन में खर्च कर सकते हैं। इसके लिए आपको म्यूचुअल फंड में एसआईपी लेनी होगी।

फटाफट जानें कैसे बनेगा 22 लाख का फंड

आपको हर रोज केवल 150 रुपये की सेविंग करनी होगी। इसका अर्थ है कि आप एक महीने में 4500 रुपये की सेविंग करनी होगी और एक साल में 54 हजार रुपये सेव करने होंगे। आपको 15 सालों तक निवेश करना है इस प्रकार 15 साल में आप कुल 8 लाख 10 हजार रुपये की एसआईपी में डाल चुके होंगे। एसआईपी में एवरेज लॉन्ग टर्म रिटर्न 12 फीसदी का होता है। इसके मुताबिक आपको 15 सालों में 14 लाख 60 हजार 592 रुपये ब्याज से इनकम होगी। 15 साल में ये एसआईपी जब मैच्योर होगी तो आपको कुल 22 लाख 70 हजार 592 रुपये प्राप्त होंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next