एप डाउनलोड करें

Indian Hotels के शेयर ने एक साल में दिया 125% रिटर्न

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 12 Oct 2021 11:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंडियन होटल्‍स बीते एक साल में 125 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. वहीं, इस साल अबतक 73 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी इस शेयर में आ चुकी है. 12 अक्‍टूबर को शेयर भाव 214 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. करंट प्राइस से ये शेयर टारगेट प्राइस के आधार पर 12 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे सकता है. राकेश झुनझुनवाला के पास टाटा मोटर्स के 2.5 करोड़ शेयर हैं. झुनझुनवाला की कंपनी में 2.1 फीसदी होल्डिंग है, जिसकी 12 अक्‍टूबर को वैल्‍यू 537.3 करोड़ रुपये रही. टाटा मोटर्स झुनझुनवाला का पसंदीदा स्टॉक रहा है और लंबे समय से इनके पोर्टफोलियो में है.

ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के अनुसार कि इंडियन होटल्‍स के पास अपने ताज, विवांता, जिंजर ब्रांड्स जैसे ब्रांड के लिए होटल इंडस्‍ट्री में डायविर्सफाइड पोजिशन है. रूम इन्‍वेंट्री 19,425 रुम्‍स की है. इसके अलावा, कंपनी का अमेरिका, ब्रिटेन, अफ्रीका, श्रीलंका, यूएई, मालदीव में लग्‍जरी सेगमेंट भी मौजूदगी है. कंपनी को अपने मुख्‍य प्रमोटर टाटा संस से मजबूत सपोर्ट है और टाटा ग्रुप के लिए यह एक अहम स्‍ट्रैटजिक बिजनेस है. हॉलीडे डेस्टिनेशंन पर रूम्‍स की डिमांड बढ़ रही है. इसका फायदा कंपनी को मिल सकता है. 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी की बैलेंस शीट मजबत है. इसके मार्जिन में बेहतर ग्रोथ की उम्‍मीद है. आईसीआईसीआई डायरेक्‍ट इंडियन होटल्‍स के शेयर पर पॉजिटिव बना हुआ है और उसने 'बाय' रेटिंग को बनाए रखा है. शेयर के लिए टारगेट प्राइस 240 रुपये और टारगेट पीडियड 12 महीने का है. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next