एप डाउनलोड करें

Post Office Scheme: कमाल की हैं ये सरकारी स्कीम, 5 साल के निवेश पर मिलेंगे 70 लाख रुपये से भी ज्यादा रकम, जानिए डिटेल

निवेश Published by: Pushplata Updated Wed, 07 Jun 2023 10:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Post Office Scheme: आज के समय स्मॉल सेविंग स्कीम सेफ निवेश करने का ऑप्शन माना जाता है। इसमें एक अच्छी राशि लगाकर 5 साल या फिर उससे ज्यादा समय में अच्छा पैसा बनाया जा सकता है। स्मॉल सेविंग स्कीम में NSC, PPF, SSY और SCSS जैसी स्कीम्स शामिल हैं। चलिए जानते हैं इन स्कीम में आप कितना पैसा जमा कर सकते हैं।

बता दें यदि आप NSC में 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। इसकी मैच्योरिटी पर आपको 7.7 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल सकता है। इसमें निवेश करने की कोई सीमा नहीं है। इसमें आप चाहें जितनी रकम चाहें उतनी निवेश कर सकते हैं। यहां पर आप 1 लाख रुपये लेकर 50 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इसके बाद 5 साल में कितना पैसा मिलता है इसकी कैलकुलेशन होगी

निवेश करने पर मिलेगा टैक्स बेनिफिट

बता दें सरकार की तरफ से चलाई जा रही सेविंग स्कीम को चलाया जाता है इसमें निवेश करने पर लोगों को गारंटी के साथ में रिटर्न मिलता है। इसके साथ ही काफी सारी दूसरी सुविधाओं का भी लाभ मिलता है। इस स्कीम में निवेश करने पर टैक्स बेनिफिट होता है। यानि कि आप सालाना 1.5 लाख रुपये की सेविंग कर सकते हैं। ये छूट इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत दी जाती है।

1 लाख से 50 लाख के निवेश पर मिलेगा इतना पैसा

बता दें स्कीम में आप 1 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 5 साल में 44,903 रुपये का ब्याज और कुल रकम 1,44 लाख रुपये मिलेंगे। 5 लाख रुपये के निवेश पर 5 साल में 2.24 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा और टोटल राशि 7.24 लाख रुपये होगी। वहीं आप 10 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट करते हैं तो आपको 5 साल में ब्याज के 4.49 लाख रुपये मिलेगे और कुल 14.49 लाख रुपये मिलेंगे। 20 लाख रुपये के निवेश पर ब्याज पर 13.47 लाख रुपये और मैच्योरिटी के बाद कुल रकम 43.47 लाख रुपये मिलेंगे।

अगर आप 30 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो ब्याज के रुप में 13.47 लाख रुपये मिलेगे जिसमें कुल रकम 43.47 लाख रुपये की होगी। वहीं यदि आप 40 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको निवेश पर कुल 57.96 लाख रुपये का फंड मिलेगा। जिसमें ब्याज 17.96 लाख रुपये का होगा। यदि आप 50 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर 72.45 लाख रुपये मिलते हैं जिसमें कुल ब्याज 22.45 लाख रुपये का होगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next