एप डाउनलोड करें

रिलायंस कैपिटल की बिक्री प्रक्रिया पर नई अपडेट : शेयर के भाव में तेजी

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 06 Apr 2022 11:36 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अनिल अंबानी समूह की रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (आरसीएल) की समाधान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 90 दिनों का विस्तार हो सकता है. इसके लिए कर्जदाताओं ने बैठक की है. सूत्रों के अनुसार सीओसी की बैठक में अधिकांश ऋणदाता समाधान प्रक्रिया को पूरा करने की समयसीमा बढ़ाने के पक्ष में थे. उन्होंने बताया कि अगली बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा.

दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के अनुसार प्रशासक को आरसीएल के समाधान को 180 दिनों के भीतर यानी तीन जून 2022 तक पूरा करना है. ऐसे में 90 दिन का विस्तार लेने के बाद सीओसी के पास प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 3 सितंबर 2022 तक का समय होगा.

आपको बता दें कि अडानी फिनसर्व, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, टाटा एआईजी, एचडीएफसी एर्गो और निप्पन लाइफ इंश्योरेंस उन 54 कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने एनबीएफसी के अधिग्रहण में दिलचस्पी दिखाई है. आपको बता दें कि रिलायंस कैपिटल के शेयर भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार के कारोबार में रिलायंस कैपिटल का शेयर भाव 20.15 रुपए पर था। बीते कुछ दिन से कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगा है। वहीं, मार्केट कैपिटल 500 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next