एप डाउनलोड करें

LIC Scheme : इस स्कीम में हर महीने लगाए 900 रुपये, मिलेगा लाखो का मुनाफा

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 19 Nov 2021 08:26 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अगर आप कम पैसा निवेश कर एक अच्‍छा फंड बनाना चाहते हैं, जिससे आप कुछ ही सालों में लाखों रुपये कमा सकें तो आपको एलआईसी की इस स्‍कीम के बारे में जानना चाहिए। यह एक सुरक्षित निवेश विकल्प भी देता है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की यह स्‍कीम एक अच्‍छी योजना मानी जा रही है, जो महिलाओं को आत्‍मनिर्भन बनाने के लिए लाई गई है। यह योजना महिलाओं के हित को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस योजना का नाम एलआईसी आधार शिला योजना है। इसके तहत 8 से 55 साल की उम्र की महिलाएं निवेश कर सकती हैं।

एलआईसी का आधार शिला प्लान अपने ग्राहकों को सुरक्षा और बचत दोनों देता है। लेकिन इसका फायदा सिर्फ वही महिलाएं उठा सकती हैं, जिनके पास वैध आधार कार्ड है। एलआईसी की यह योजना पॉलिसीधारक और उसकी मृत्यु के बाद परिवार को वित्तीय सहायता भी प्रदान करती है। इस योजना में हर महीने 900 रुपये का निवेश आपको लखपति बना सकता है। एलआईसी आधार शिला योजना के तहत न्यूनतम 75,000 रुपये और अधिकतम 3 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। इस मैच्‍योरिटी अवधि न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष है। अधिकतम परिपक्वता की आयु 70 वर्ष है। वहीं इस योजना के तहत आप महीने, त्रैमासिक, छमाही व वार्षिक पैसा निवेश कर सकते हैं।

ऐसे मिलेंगे लाखो रुपये
इस योजना में अगर आप 20 साल के लिए हर महीने 899 रुपये या हरदिन के 29 रुपये का निवेश करते हैं। पहले साल में आपके पास कुल 10,959 रुपये जमा होंगे। इसपर आपको 4.5 फीसदी टैक्स देना होगा, यानी अगले साल आपको 10,723 रुपये चुकाने होंगे। आप ये प्रीमियम हर महीने या तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर जमा कर सकते हैं। इस तरह आपको 20 साल में 2,14,696 रुपये जमा करने होंगे और मैच्योरिटी के समय आपको कुल 3,97,000 रुपये मिलेंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next