सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ के खुलने के तारीखों का ऐलान हो चुका है. प्राइस बैंड की भी घोषणा की जा चुकी है. इसी के साथ ग्रे मार्केट (Grey Market) में भी एलआईसी आईपीओ प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
आईपीओ खुलने के पहले ही एलआईसी का शेयर 45 से 55 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है जो कि इश्यू प्राइस से 5 से 7 फीसदी ज्यादा है. आपको बता दें एलआईसी का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
एलआईसी का आईपीओ 4 से लेकर 9 मई तक निवेशकों के निवेश के लिए खुले रहेगा. प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में एंकर निवेशक 2 मई को निवेश कर सकते हैं. आईपीओ के जरिए 20,557 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. हालांकि पहले सरकार ने आईपीओ के जरिए 60,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. लेकिन आईपीओ के साइज को छोटा कर दिया गया है. 902 से 949 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया गया है. DIPAM सचिव तूहिन कांत पांडेय ने कहा कि एलआईसी आईपीओ के साइज को छोटा किए जाने के बाद भी ये सबसे बड़ा आईपीओ है.
एलआईसी अपने आईपीओ में निवेश करने वाले पॉलिसीधारकों को डिस्काउंट दे रही है. पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जाएगा तो रिटेल निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों को 40 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा.
पर प्राइस बैंड पर प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 5630 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. आईपीओ में 221.37 मिलियन शेयर बेचे जायेंगे जिसमें 59.29 मिलियन शेयर एंकर निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. कर्मचारियों के लिए 1.58 मिलियन, पॉलिसीधारकों के लिए 22.14 मिलियन और संस्थागत निवेशकों के लिए 98.83 मिलियन शेयर रिजर्व रखे गया है. 12 मई को शेयर अलॉट कर दिया जाएगा और 16 मई तक निवेशकों के डिमैट खाते में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे. 17 मई को एलआईसी के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की जाएगी.