आज के समय में क्रेडिट कार्ड का ट्रेंड चल रहा है, जिस भी व्यक्ति के पास थोड़ी बहुत इनकम आना शुरू होती है, सभी चाहते हैं की एक क्रेडिट कार्ड बनवा लें, जिससे शॉपिंग, ट्रेवल या अन्य पेमेंट्स को आसानी हो जाए, वैसे भी अगर आपके पास प्रॉपर पैसे को ख़र्च करने और बचाने की प्लानिंग है तो आप आपको क्रेडिट कार्ड बनवा ही लेना चाहिए, लेकिन क्रेडिट कार्ड बनवाते समय कंपनी के तरह-तरह के चार्जेज को जान लेना चाहिए.
ऐसे में यदि आप वनकार्ड क्रेडिट कार्ड के बारें में पूरी डिटेल्स जानना चाहते हैं तो आपसे रिक्वेस्ट है, इस आर्टिकल को ध्यान से और पूरा पढ़ें, मुझे विश्वास है आर्टिकल को लास्ट तक पढनें के बाद आपको आपके सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जायेंगे. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं हैं की Onecard Credit Card के बारे में
OneCard एक Free Metallic क्रेडिट कार्ड है, जो एफ़पीएल टेक्नोलॉजीज द्वारा फ़ेडरल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, आईडीएफ़सी, फर्स्ट बैंक, एसबीएम बैंक, साउथ इंडियन बैंक सहित कई फाइनेंसियल बैंकों के सहयोग से जारी किया जाता है. इस कार्ड की एक ख़ास बात देखने को मिलती है की इसमें किसी भी तरह का कोई जोइनिंग और वार्षिक चार्जेज नहीं देने होते है. Onecard के यूज़र्स बिना किसी एडवांस्ड चार्जेज के लाख उठा सकते है.
Onecard के बारे में जैसा की हम सभी जानते है की यह अलग-अलग बैंकों के साथ लांच होता है इसलिए हर उस बैंक का OneCard आता है जो पार्टनरशिप में हैं.
BOB Financial Credit Card
SBM Bank OneCard
South Indian OneCard
Federal Bank OneCard
IDFC First Bank OneCard etc.
Onecard अपने यूज़र्स को ट्रेवल, शॉपिंग, लाइफस्टाइल, हेल्थ केयर जैसी केटेगरी में खर्च करने पर रिवार्ड्स पॉइंट देता है. Onecard को सरलता, पारदर्शिता और उपयोगकर्ता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो यूज़र्स को बेहतर सुविधा प्रदान करता है. इसके अलावा निम्नलिखित फ़ायदे हैं.
जॉइनिंग फ़ीस 0/- FREE
एनुअल फ़ीस 0/- FREE
फाइनेंस चार्जेज 2.5-3.5हर महीनें
लेट पेमेंट्स फ़ीस 2.5- max.₹1000
Onecard Credit Card में अप्लाई करना बहुत ही आसान है, इसमें कोई भी व्यक्ति आसानी से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है. जिसकी योग्यता और नियम शर्तें अलग-अलग बैंकों के आधार पर हो सकती है. लेकिन कुछ चीजें जो महत्वपूर्ण है वे निम्नलिखित हैं.
Onecard Credit Card के बारे में जानने के बाद यदि आप Onecard के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आगे हम इसके बारें में पूरी डिटेल्स स्टेप-टू-स्टेप जानेंगे.
Onecard Credit Card Apply के प्रोसेस को आइये हम जानते हैं. तो Onecard Credit Card Apply करने के लिए आपके पास दो रास्ते हैं या तो आप ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं या ऑनलाइन, ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको Onecard के पार्टनर बैंक में जाकर प्रोसेस करना होगा. लेकिन इस आर्टिकल में हम ऑनलाइन प्रोसेस को जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं.
Onecard क्रेडिट कार्ड के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से OneCard: Metal Credit Card को डाउनलोड करके इंस्टाल करना है.
आगे बढनें से पहले हम जान लेते हैं की के एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के फ़ायदे क्या हैं? तो जानकारी के लिए बता दें की अगर आपको Onecard के लिए अप्लाई करना है या अपने कार्ड को ट्रैक करना है तो आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा. ऑनलाइन Onecard को अप्लाई करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर या ऐप पर जाना ही होगा.
Step 1: इस स्टेप में Get Started पर क्लिक करना है
Step 2: इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Get OTP पर क्लिक करके आगे बढ़ना है.
Step 3: उसके बाद OTP दर्ज करके Conform पर क्लिक कर देना है.
Step 4: इस स्टेप में आपको Start Application पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको ऐसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा.
Step 5: इसमें आपको अपना ईमेल वेरीफाई करना होगा, जिसके लिए आप google से sign in कर सकते है. उसके अगले स्टेप में आप इस तरह के पेज पर आ जायेंगे.
Step 6: इस स्टेप में आपको एक पासवर्ड बनाना होगा, उसके बाद पासवर्ड को दोबारा डालकर कन्फ़र्म करना होगा, जिसके बाद ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा.
Step 7: इस स्टेप में आपको अपना नाम और जन्म तिथि के साथ जेंडर को कन्फ़र्म करना पड़ेगा, और उसके बाद ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा.
Step 8: अब आपको अपना एड्रेस वेरीफाई करना होगा, जिसके लिए सभी डिटेल्स को भरना होगा.
Step 9: इस स्टेप में आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और कन्फ़र्म कर देना है. जिसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा. अब अगले स्टेप को थोडा ध्यान दीजियेगा.
Step 10: अकाउंट बनने के बाद आपको अपना इनकम वेरीफाई करना होगा, अगर आपका वेरीफाई इनकम का आप्शन हिडन है तो आप Create FD पर क्लिक करके कुछ पैसे जोड़कर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिसके कुछ दिन बाद आपके पास onecard का क्रेडिट कार्ड आ जायेगा.