निवेश. कंपनियों के तिमाही नतीजे की लड़ी के बीच एक बड़े प्राइवेट बैंक ने अपने नतीजे जारी किए हैं और बैंक को इस तिमाही में घाटे का सामना करना पड़ा है. इस बैंक का नाम एक्सिस बैंक है और इस बैंक का घाटा 55 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है. एक्सिस बैंक ने अपने तिमाही नतीजों की रिपोर्ट शेयर बाजार को भेजी है.
निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 57 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. सिटीइंडिया के खुदरा उपभोक्ता व्यवसाय के अधिग्रहण की वजह से बैंक को यह नुकसान उठाना पड़ा है. बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल आधार पर 4,118 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
एक्सिस बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि बैंक की कुल आय आलोच्य अवधि के दौरान 22,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,865 करोड़ रुपये हो गई. बैंक के निदेशक मंडल ने मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रति शेयर एक रुपये का लाभांश देने की बात की है. बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 31 मार्च, 2023 तक कुल ऋण के 2.02 प्रतिशत पर आ गईं जबकि 31 मार्च 2022 के अंत में यह 2.82 प्रतिशत रही थी.