एप डाउनलोड करें

Post Office की शानदार स्कीम : 10 साल में पैसा होगा दोगुना, जानिए कैसे करें निवेश

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 07 Feb 2022 10:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्यम वर्ग अपनी जमा पूंजी को ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां उन्हें सुरक्षित और बेहतर रिटर्न मिले। सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम बहुत ही फायदेमेंद साबित हो सकती है। किसान विकास पत्र स्कीम पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम में से एक स्कीम है। जिसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। आपको बता दें पोस्ट ऑफिस की ओर से किसान विकास पत्र पर इस समय 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रही है। आइए जानते हैं किसान विकास पत्र स्कीम के बारे में….

इतने दिनों में होगा पैसा डबल – इंडियन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार किसान विकास पत्र का मैच्योरिटी पीरियर 124 महीने है। इस अवधि में किया गया निवेश दोगुना हो जाएगा। आपको बता दें किसान विकास पत्र में न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश किया जा सकता है और इसमें अधिकत निवेश की कोई सीमा नहीं है। वहीं पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में सरकारी गारंटी मिलती है जिससे ये रिस्क फ्री होती हैं।

निवेश करने पर जारी होता है सर्टिफिकेट – पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र में निवेश करने पर सर्टिफिकेट जारी करता है। ये सर्टिफिकेट 1000 हजार रुपये, 5000 हजार रुपये, 10 हजार रुपये और 50 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। अगर किसी ने इस स्कीम में जनवरी से मार्च 2020 तिमाही के दौरान निवेश किया होगा। तो उन्हें 7.9 फीसदी की सालाना ब्याज दर मिलेगी।

वहीं मौजूदा समय में किसान विकास पत्र पर 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलती है। में ब्याज दर अप्रैल से जून 2020 में 7.6 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी की दर पर कर दी गई थी। तब से इसकी ब्याज दर स्थिर बनी हुई है।

ऐसे खोल सकते हैं किसान विकास पत्र अकाउंट

>> आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म भरकर खाता खोल सकते हैं। फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है।
>> फार्म पर नामांकित व्यक्ति का पूरा नाम, जन्म तिथि और पता लिखा जाना चाहिए।
>> फॉर्म के साथ चेक या कैश के जरिये पेमेंट कर सकते हैं। चेक से पेमेंट करने पर उसका जानकारी फॉर्म में देनी होगी।
>> फार्म जमा करने पर, लाभार्थी के नाम, मैच्योरिटी डेट और अमाउंट के साथ किसान विकास प्रमाण पत्र दे दिया जाता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next