एप डाउनलोड करें

शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के कारण म्यूचुअल फंड का कम हो रहा है रिटर्न तो जाने क्या करे

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 03 Mar 2022 01:33 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

यूक्रेन और रूस के तनाव के बीच शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है। वहीं अगर आप इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Funds) में निवेश करते हैं और इस उतार चढ़ाव के कारण आपके रिटर्न में कमी आई है तो आपको क्या करना चाहिए? क्या आपको अभी अपने पैसे निकाल लेना चाहिए? या फिर आपको और पैसे इसमें निवेश करना चाहिए।

बाजार में जब गिरावट आती है तो आपका रिटर्न कम होना आम बात है क्योंकि इक्विटी म्यूचुअल फंड पूरी तरह बाजार जोखिम पर निर्भर करता है। ऐसे में निवेशक को अपने रिस्क के हिसाब से म्यूचुअल फंड को चुनना चाहिए। आपको पहले अपने इन्वेस्टमेंट का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। कितनी अवधि के लिए निवेश करना है ये डिसाइड कर ले । आपको यह पता होना चाहिए कि शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव हमेशा जारी रहता ही है।

क्या कहते हैं इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट

इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट बताते हैं कि जब भी शेयर मार्केट में गिरावट हो तो हमें उससे पैसे निकालना नहीं चाहिए। बल्की उसके उलट हमे अपने रिस्क प्रोफाइल के हिसाब से और पैसे डालना चाहिए। म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर आपको NAV दिया जाता है। और जब आप गिरावट के समय निवेश करते है तो NAV ज्यादा मिलती है। इसलिए गिरावट में निवेश करने पर आपको ज्यादा रिटर्न मिलता है। एक निवेशक के रूप में आपको हमेशा अपने रिस्क के हिसाब से ही निवेश करना चाहिए।

लंबे समय निवेश पर होता है ज्यादा फायदा

कभी भी शेयर मार्केट के गिरावट में आपको अपने पैसे नहीं निकलना चाहिए। अपने लक्ष्य के हिसाब से उसमें आपको निवेशित रहना चाहिए। आपको कभी भी डरकर शेयर मार्केट से पैसा नहीं निकलना चाहिए। इसके साथ ही कभी भी लालच में आकर कम समय के लिए शेयर मार्केट में पैसे निवेश नहीं करना चाहिए। कम समय में इसमें रिटर्न कम, ज्यादा या निगेटिव भी हो सकता है। लंबे समय के लिए निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next