एप डाउनलोड करें

1 साल में डबल किया पैसा : इस स्टॉक पर झुनझुनवाला ने फिर लगाया दाव और खरीदे 25 लाख शेयर

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 22 Jan 2022 08:56 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिग बैल राकेश झुंझुनवाला स्टॉक मार्किट में एक बड़े प्लेयर है। वो जिस शेयर की तरफ अपना झुकाव बंजते हैं उसे अपने आप वेलिडेशन मिल जाता हैं। हल ही में राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल टाटा ग्रुप के एक क्‍वालिटी शेयर टाटा मोटर्स पर अपना भरोसा दिखाते हुए दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई और 25 लाख नए शेयर खरीदे हैं।

पिछले एक साल में टाटा मोटर्स में झुनझुनवाला को करीब 100 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है। BSE की वेबसाइट पर उपलब्‍ध Tata Motors के दिसंबर 2021 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स में हिस्‍सेदारी 1.11 फीसदी से बढ़ाकर 1.18 फीसदी कर ली है। 18 जनवरी 2022 को टाटा मोटर्स का शेयर भाव ट्रेडिंग सेशन के दौरान 511 रुपये रहा। इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को प्रति शेयर 99 रुपये या करीब 19 रिटर्न मिल सकता है।

बीते एक साल की बात करें, तो इस शेयर में करीब 100 फीसदी की तेजी है।  यानी की निवेशकों का पैसा डबल हुआ है। टाटा मोटर्सने मंगलवार को पैसेंजर्स व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने का एलान भी किया। इसके बाद 19 जनवरी से टाटा की कारें खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। हालांकि कंपनी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 18 तारीख तक की बुकिंग पर इस फैसले का कोई असर नहीं होगा। कंपनी ने कीमत में औसतन 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next