एप डाउनलोड करें

50 करोड़ में किया Dodla Dairy ने किया Krishna Milk का अधिग्रहण

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Sun, 20 Mar 2022 10:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कर्नाटक : डोडला डेयरी लिमिटेड ने अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कर्नाटक की श्री कृष्णा मिल्क्स प्राइवेट लिमिटेड (Shree Krishna Milk Private Limited) का 50 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है. डोडला डायरी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा है कि कंपनी ने श्री कृष्णा मिल्क्स का खरीद में गिरावट के आधार पर 50 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है.

1989 में अपने कारोबार की शुरुआत, कंपनी ने की 67.27 करोड़ की बिक्री

कंपनी के मुताबिक, इस अधिग्रहण के समझौते की तारीख से लगभग दो महीने में पूरा होने की उम्मीद है और यह नकद में रूप में किया जाएगा. गौरतलब है कि कृष्णा मिल्क्स प्राइवेट ने 1989 में अपने कारोबार की शुरुआत की थी. वह कर्नाटक में निजी क्षेत्र की पहली डेयरी कंपनी थी. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की बिक्री 67.27 करोड़ रुपये थी.

पिछले साल निकाला था आईपीओ, 5 दिन में कंपनी का शेयर 4.23 फीसदी चढ़ा

आपको बता दें कंपनी ने पिछले साल अपना आईपीओ पेश किया था. कंपनी के शेयर की बात की जाए तो यह स्टॉक आखिरी कारोबारी दिन 0.36 फीसदी चढ़कर 457.20 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा 5 दिन में कंपनी का शेयर 4.23 फीसदी चढ़ा है यानी स्टॉक में 18.55 रुपये की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा एक महीने में 0.70 फीसदी यानी 3.20 रुपये की बढ़त रही है. 

फोटो सोशल मीडिया

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next