एप डाउनलोड करें

अदाणी ग्रुप : कंपनी का नेट प्रॉफिट 76.87 प्रतिशत बढ़ा, कंपनी ने इतिहास के सबसे बड़े डिविडेंड का किया एलान

निवेश Published by: paliwalwani Updated Thu, 02 May 2024 04:35 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अदाणी ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक अडानी पोर्ट्स ने कारोबारी साल 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. नतीजों के साथ ही कंपनी ने अब तक के सबसे बड़े डिविडेंड का एलान कर दिया है. अडानी पोर्ट्स के कंसोलिडेटेड मुनाफे में सालाना आधार पर 76.2की ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी ने यह भी बताया कि इजरायल में हायफा पोर्ट को लेकर युद्ध की स्थिति पर करीबी से नजर रखी है. इस पोर्ट में कंपनी की 70हिस्सेदारी है.

कंपनी ने कंसोलिडेटेड मुनाफा में सालाना आधार पर 76.2की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. कारोबारी साल 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹2040 करोड़ रहा. जबकि, कारोबारी साल 2023 की मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा ₹1158 करोड़ था.

कंसोलिडेटेड आय में सालाना आधार पर 18.97की ग्रोथ दिखी. कारोबारी साल 2023 की मार्च तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय ₹5797 करोड़ थी. जबकि, अब यह बढ़कर ₹6897 करोड़ रही.

कामकाजी मुनाफे की बात करें तो यह भी जनवरी-मार्च तिमाही में ₹4045 करोड़ रहा. कारोबारी साल 2023 की मार्च तिमाही में यह आंकड़ा ₹3273 करोड़ पर था. इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के EBITDA में साल-दर-साल आधार पर 23.58की ग्रोथ देखने को मिला है.

साल-दर-साल आधार पर कंपनी की मार्जिन में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कारोबारी साल 2023 की मार्च तिमाही में कंपनी की मार्जिन 56.4थी. लेकिन, कारोबारी साल 2024 की मार्च तिमाही में बढ़कर 58.6रही.

अदाणी पोर्ट्स ने अप्रैल 2024 के दौरान सालाना आधार पर कार्गो वॉल्यूम्स में 12की ग्रोथ देखने को मिली है. अप्रैल 2024 में कंपनी ने 36.2 MMT कुल कार्गो हैंडल किया है. कंपनी की सभी घरेलू पोर्ट्स पर कार्गो वॉल्यूम में ग्रोथ देखने को मिली. कंपनी ने बताया कि लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में लगातार ग्रोथ जारी है. रेल वॉल्यूम सालाना आधार पर 5बढ़कर 49,430 TEUs है. जबकि, GPWIS वॉल्यूम में 26ग्रोथ दिखी और यह करीब 1.8 MMT है.

कंपनी ने कारोबारी साल 2025 के लिए कार्गो वॉल्यूम का गाइडेंस 460-480 MT दिया है. इस दौरान आय ₹29,000 – 31,000 करोड़ का अनुमान है. जबकि, EBITDA ₹17,000 – ₹18,000 करोड़ रहने का गाइडेंस दिया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next