एप डाउनलोड करें

शक्ति और भक्ति माधुर्य सरिता में आप सादर आमंत्रित : माताजी के भक्तों का होगा सम्मान

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Sat, 23 Dec 2023 01:11 AM
विज्ञापन
शक्ति और भक्ति माधुर्य सरिता में आप सादर आमंत्रित : माताजी के भक्तों का होगा सम्मान
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

पालीवाल गौरव के संपादक श्री सुरेश दवे एवं समाजसेवी श्री आशु वैष्णव ने पालीवाल वाणी को बताया कि वासौल माता एवं श्री नवामण्ड भेरुजी भक्त मंडल के द्धारा रेवेन्यू कॉलोनी, अन्नपूर्णा रोड़, इंदौर मंदिर स्थल पर रात्रि जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन आज 23 दिसंबर 2023 शनिवार को रात्रि 8.30 बजे से श्री बालाजी म्यूजिक ग्रुप प्रजापत नगर द्वारा माता जी परिसर पर आयोजित किया जा रहा हैं.

माताजी भक्त मंडल के प्रमुख श्री पुरुषोत्तम जी बागोरा (भोपाजी), श्री मांगीलाल जी बागोरा (भोपाजी), श्री सोहनलाल जी बागोरा (भोपा जी) एवं पप्पू बागोरा (भोपाजी) ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि इस मौके पर वासौल माता एवं श्री नवामण्ड भेरुजी भक्त मंडल के तत्वाधान में माताजी के परम भक्तों का सम्मान (शाल-श्रीफल से बहुमान) किया जायेगा.

वासौल माता एवं श्री नवामण्ड भेरुजी भक्त मंडल ने आप सभी सम्माननीय भक्तों से अरदास है कि आप इस धार्मिक महोत्सव में सहपरिवार सहित अवश्य पधारें. 

????सविनय विशेष स्वागत में आप और हम भक्तगण ????

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next