इंदौर : रेसकोर्स रोड श्रीसंघ में मंगलवार से शाश्वत नवपद ओलीजी की आराधना का शुभारंभ हुआ. प.पू. बंधु बेलड़ी आचार्य भगवन के शिष्य रत्न पन्यास प्रवर प.पू. प्रसन्न चंद्र सागर म.सा. की निश्रा में 9 दिवसीय नवपद ओलीजी की आराधना प्रतिदिन सुबह 11.15 बजे से आयम्बिल के साथ हो रही है. श्री संघ के डॉ. प्रकाश बांगानी, यशवंत जैन एवं सौमिल कोठारी ने बताया कि इस आराधना में 90 से अधिक तपस्वी भाग ले रहे हैं जो बगैर घी, तेल, शकर, मिर्च, मसाला, नमक आदि किसी भी तरह के चटपटे भोजन के बजाय केवल एक ही तरह के उबले हुए अनाज का भोजन ग्रहण कर रहे हैं. यह तपस्या पूरे 9 दिनों तक चलेगी और प्रतिदिन प.पू. प्रसन्नचंद्र सागर म.सा. सुबह 9.15 बजे से अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे.