इंदौर. कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने खजराना गणेश मंदिर के भक्तों के आग्रह को ध्यान में रखते हुए कल बुधवार को भी खजराना गणेश मंदिर जनता के दर्शन के लिए खुला रखने के आदेश दिए हैं. ध्यान रहे कि अनलॉक शुरू होने के बाद भी पिछले बुधवार को भी खजराना गणेश मंदिर के पट जनता के लिए बंद थे. जनता के विशेष निवेदन पर कलेक्टर ने धार्मिक श्रद्वालुओं के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए इंदौर की जनता के लिए दर्शन खोलने के आदेश दिए. खजराना गणेश मंदिर का निर्माण रानी अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया था. यह मंदिर भारत के प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक है। ज्यादातर बुधवार एवं रविवार को विशाल संख्या मे लोग दर्शन करने के लिए इस मंदिर में आते हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️