इंदौर । इंदौर के देवी अहिल्या विवि में इस बार कोरोना के कारण सीईटी नही होगी। आज आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इस बार मेरिट के आधार पर शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश होगा। सीईटी 2020 के संबंध में आज कमेटी की बैठक आहुत हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफ़ेसर रेणु जैन ने की। बैठक में कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा भी मौजूद थे। मीडिया प्रभारी डॉ. चंदन गुप्ता के अनुसार बैठक में विस्तार से चर्चा के पश्चात् सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षाएं आयोजित करने में अनिश्चितता हो रही है। साथ ही मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी अकादमिक कैलेंडर के अनुसार माह अक्टूबर 2020 से कक्षाएं प्रारंभ की जानी हैं। अतः प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण किया जाना आवश्यक है। वर्तमान में कोविड-19 महामारी की स्थिति के दृष्टिगत प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना व्यवहारिक रूप में संभव प्रतीत नहीं हो पा रहा है। अतः शैक्षणिक सत्र 2020-21 में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। मेरिट आधार पर प्रवेश से संबंधित समस्त विस्तृत जानकारी पृथक रूप में शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त निर्णय से विद्यार्थियों को होने वाली कई परेशानीयों से निजात मिलेगी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406