Anil Bagora
इंदौर :
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के मंत्री श्री विजय जोशी (ग्राम. आमली) ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि पालीवाल समाज में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए समाज में एक नई सोच के साथ समाज में खुले मंच के माध्यम से विचारों का आदान-प्रदान होगा. पालीवाल ब्राह्मण समाज के समस्त महानुभावों से एवं नवयुवक बंधु से निवेदन है कि आगामी दिनांक 7 जनवरी 2024 को दोपहर 1 : 00 बजे हम एक संयुक्त बैठक का आयोजन प्रभु श्री चारभुजा नाथ मंदिर धर्मशाला पर कर रहे हैं.
जिसमें हमारा मुख्य विषय ’’समाज की प्रगति, विकास, शिक्षा संस्कार और संस्कृति को बनाएं रखने में हमारी भूमिका पर खुले मंच के माध्यम से विचारों का आदान-प्रदान एक खुले मंच के रूप में हम उपरोक्त विषय पर चर्चा कर समाज के विकास एवं रीति रिवाज के बारे में आपके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव, मार्गदर्शन को विशेष महत्व देते हुए समाज के विकास के कार्य में हम सहभागी बन सके.
हम सब मिलकर समाज के हर एक सदस्य को मुख्य धारा में जोड़ना चाहते हैं और समाज के विकास, प्रगति, शिक्षा, संस्कार और संस्कृति से हम अपने परिवार के साथ एक आदर्श परिवार और आदर्श समाज बनाने हेतु इस विषय पर विचारों को आदान-प्रदान करना हमारी प्राथमिकता रहेगी.
आप लोगों से सविनय निवेदन है कि उपरोक्त कार्यक्रम में पधारकर उपरोक्त विषय पर चर्चा में भाग लेकर समाज में नई दिशा देने में सहयोग प्रदान करें.