इंदौर. संत श्री रविदास जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 12 फरवरी 2025 बुधवार को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय और मध्यप्रदेश की जिला-न्यायपालिका में अवकाश रहेगा.
इसके एवज में दिनांक 22 मार्च 2025 शनिवार को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्य-पीठ और दोनों खण्डपीठों में काम-काज होगा. इस अवकाश के एवज में दिनांक 5 अप्रैल 2025 शनिवार को जिला-न्यायपालिका में काम-काज होगा.
इंदौर अभिभाषक संघ, इंदौर के पूर्व-अध्यक्ष श्री गोपाल कचोलिया “अभिभाषक“ ने पालीवाल वाणी को बताया कि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति महोदय के आदेशानुसार रजिस्ट्रार जनरल महोदय ने दिनांक 8 फरवरी 2025 को अधिसूचना जारी कर “संत श्री रविदास जयंती“ के उपलक्ष्य में दिनाँक 12 फरवरी 2025 का अवकाश घोषित कर दिया है.
बुधवार दिनांक 12 फरवरी 2025 को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्यपीठ जबलपुर और खण्डपीठ इंदौर/ग्वालियर और मध्यप्रदेश की जिला-न्यायपालिका में (जिला व सत्र न्यायालय और उसके अधीनस्थ-न्यायालयों में) अवकाश रहेगा. इस अवकाश के एवज में मध्यप्रदेश की जिला-न्यायपालिका में दिनांक 5 अप्रैल 2025 शनिवार को कार्य-दिवस रहेगा. दिनांक 5 अप्रैल 2025 को जिला-न्यायपालिका में काम-काज होगा.
इस अवकाश के एवज में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्यपीठ जबलपुर और खण्डपीठ इंदौर/ग्वालियर में दिनांक 22 मार्च 2025 को कार्य-दिवस रहेगा. दिनांक 22 मार्च 2025 शनिवार को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्य-पीठ और दोनों खण्ड-पीठों में काम-काज होगा.