इंदौर :
कल बेंगलुरु से इंदौर आ रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान के साथ एक बड़ा हादसा टल गया। रात को बेंगलुरु से इंदौर के लिए रवाना होने के कुछ ही देर बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इस पर तुरंत विमान को डायवर्ट कर वापस बेंगलुरु ले जाया गया।
यहां विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। पायलट की सूझबूझ से कोई हादसा नहीं हुआ और विमान सुरक्षित रूप से उतर गया। इस पर इंदौर आ रहे सभी यात्रियों ने चैन की सांस ली। बाद में कंपनी ने इस उड़ान को निरस्त कर दिया।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस का विमान (6ई-6743) शाम 7 बजे बेंगलुरु से रवाना होकर रात 9.05 बजे इंदौर पहुंचता है। कल यह विमान तय समय पर इंदौर के लिए रवाना हुआ। इसमें 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। बेंगलुरु से निकलने के करीब आधे घंटे बाद ही जब विमान अनंतपुर के करीब था, तभी पायलट को विमान में तकनीकी खराबी के संकेत मिले।
इस पर पायलट ने तुरंत बेंगलुरु एयरपोर्ट से संपर्क करते हुए विमान को डायवर्ट कर वापस लाने की अनुमति मांगी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद तुरंत इस विमान को वापस बेंगलुरु ले जाया गया। तकनीकी खराबी की जानकारी मिलने पर एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रन-वे के साथ ही फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमों सहित रेस्क्यू टीमों को तैनात किया गया, लेकिन पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से लैंड करवाया। घटना के दौरान किसी भी तरह की हानि नहीं हुई।